यूसीसी के तहत 6035 प्रमाण पत्र जारी, लिव-इन रिलेशनशिप के 9 आवेदन प्राप्त

हरिद्वार, 16 अप्रैल (हि.स.)।जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जनपद में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी निबंधकों और उप-निबंधकों को निर्देश दिए कि आवेदन पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा दस्तावेजों का सही परीक्षण करते हुए पारदर्शिता एवं सुविधा प्रदान की जाए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि अब तक (यूसीसी)के अंतर्गत 6035 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें 5176 विवाह पंजीकरण, 8 तलाक व विवाह शून्यता, 75 वसीयतनाम उत्तराधिकार और 776 पूर्व पंजीकृत विवाह स्वीकृत किए गए हैं। लिव-इन रिलेशनशिप हेतु 9 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3 अस्वीकृत, 2 ऑटो अपील में तथा 4 लंबित हैं।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को रोस्टर बनाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग पंजीकरण करा सकें।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे राज्य सरकार द्वारा लागू UCC के अंतर्गत विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशनशिप और उत्तराधिकार संबंधी पंजीकरण अवश्य कराएं। प्रथम 6 माह में पंजीकरण शुल्क ₹250 निर्धारित है, जो बाद में ₹2500 हो जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद तिवारी, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights