उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लोगों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहजीपुर भीटहरी गांव के पास 3 मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोगों ने भाजपा की बूथ इकाई के अध्यक्ष दिनेश सिंह (40) को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।

उन्होंने बताया कि जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इला मारन ने बताया कि सिंह की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रहे अमेठी एसपी डॉ. इलामारन ने बताया कि अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में एक 40 वर्षीय अधेड़ की रास्ते में 3 मोटसाइकिल पर सवार 6 अज्ञात लोगों ने रोककर बेरहमी से पिटाई की थी। अज्ञात लोगों की पिटाई से घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights