केरला दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 55 साल बाद सोमवार को अपनी टीचर के घर पहुंच गए। इस दौरान उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ रही। कन्नूर पहुंचे उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ स्कूल टीचर रत्ना नायर से उनके चंपाद स्थित आवास पर मुलाकात की। मुलाकात से पहले धनखड़ ने कहा कि 55 साल बाद मैं अपने गुरु को सम्मान, गुरु दक्षिणा दूंगा। उपराष्ट्रपति ने अपनी शिक्षिका के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इसके बाद खुशी जाहिर करते हुए उनके स्कूल टीचर ने उपराष्ट्रपति से कहा कि इससे अच्छी गुरु दक्षिणा नहीं हो सकती। केरल विधानसभा के अध्यक्ष शमसीर ने भी उपराष्ट्रपति धनखड़ के इन पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
2 दिवसीय दौरे पर हैं धनखड़
धनखड़ केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने 22 मई को तिरुवनंतपुरम में केरल विधानसभा भवन-नियमसभा के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केरल देश के लिए एक मॉडल है। उन्होंने कहा, “केरल विधानसभा भवन लोगों की इच्छा, लोकतंत्र की भावना और संविधान के सार का प्रतिनिधित्व करता है।”
इस बात पर जोर देते हुए कि किसी भी लोकतंत्र में संसदीय संप्रभुता अनुल्लंघनीय है, उपराष्ट्रपति ने कहा, “लोकतंत्र का सार लोगों के अध्यादेश की व्यापकता में निहित है, जो वैध मंच-संसद और विधायिकाओं के माध्यम से परिलक्षित होता है।”
बाद मेंधनखड़ ने केरल में भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला की अपनी यात्रा के दौरान चाय पर ‘भविष्य के समुद्री योद्धाओं’ कैडेटों के साथ बातचीत की।