यूपी लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी नए जोश से लबरेज है। ऐसे में अभी उपचुनाव का ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही सियासी रणनीति जोरों पर है। होने वाले उपचुनाव में एक सीट मिल्कीपुर भी है। ये वो ही सीट हैं, जहां से सपा के विधायक अब फैजाबाद के सांसद बन चुके हैं।
दरअसल, सांसद बनने से खाली हुई विधानसभा सीट मिल्कीपुर के उपचुनाव में अवधेश के बेटे अजीत प्रसाद को सपा के टिकट पर लड़ने की चर्चाएं है। वहीं अब खुद सपा सांसद ने कह दिया कि मिल्कीपुर में हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि उनके पास पुलिस और सरकार है, जिसका वो पूरा फायदा उठाएंगे। इतिहास गवाह है कि जब भी सरकार और जनता के बीच टकराव हुआ है, जनता विजयी हुई है। 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
#WATCH | On Milkipur by-polls, Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad says, “No one can stop us from winning Milkipur. They have the police and the government which they will completely exploit. History has it, that whenever there has been a clash between the government and the… pic.twitter.com/LtBJ5m1p9I
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2024 ” data-loaded=”true”>
#WATCH | On Milkipur by-polls, Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad says, “No one can stop us from winning Milkipur. They have the police and the government which they will completely exploit. History has it, that whenever there has been a clash between the government and the… pic.twitter.com/LtBJ5m1p9I
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2024
बता दें कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई है। ऐसे में यह सीट अब काफी खास बन चुकी है। जिस पर सपा सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र के लोगों ने अयोध्या में उनको (योगी आदित्यनाथ) फंसा दिया है। उन्होंने यूपी बीजेपी में चल रहे सियासी घमासान पर कहा कि आपस में खींचतान मची हुई है। ऐसे में उनको हटाने के लिए यह किया जा रहा है।