उत्तर प्रदेश के महोबा में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। अपने घरों से चारपाई व भोजन सामग्री लेकर आये यह किसान सदर तहसील परिसर में डट गए। किसानों के हंगामे के कारण अफरा-तफरी की स्थिति उतपन्न हो गई है। भारी अव्यवस्था के चलते यहां राजस्व विभाग के अदालती व अन्य सभी कामकाज ठप हो गए। किसान फसल बीमा का क्लेम ब्याज सहित भुगतान किये जाने की मांग के अलावा फसल खरीद का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बुंदेलखंड की सबसे महत्वपूर्ण फसल मटर को एमएसपी के तहत 8000 रुपये प्रति कुंतल किए जाने की मांग किसानों ने उठाई है। किसानों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगे पूरा न किए जाने पर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी।
दरअसल, महोबा जनपद के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत प्रीमियम जमा करने के बावजूद भी उन्हें क्लेम की राशि नहीं मिल पा रही। जिसको लेकर जनपद के तमाम किसान संगठनों द्वारा पूर्व में कई बार अधिकारियों को इस बाबत अवगत कराया गया लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाया, ऐसे में आज बड़ी तादाद में किसान तहसील परिसर में इकट्ठा हो गए। खाट बिछा कर किसानों ने धरना दिया है। धरने के दौरान किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
किसान फसल बीमा क्लेम का ब्याज सहित भुगतान किये जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पूर्व में खरीदी गई फसलों का 70 दिनों के बाद भी भुगतान नहीं किया गया जबकि नियम अनुसार 72 घंटे के अंदर भुगतान का प्रावधान है। ऐसे में किसानों ने साफ तौर पर उक्त भुगतान भी ब्याज सहित किए जाने की मांग की है। इस दौरान बीमा राशि क्लेम और एमएसपी के तहत फसल खरीद का भुगतान न किए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी की बात भी किसानों ने कही है।