कहते है जब इश्क परवान चढ़ता है तो फिर वो किसी की नहीं सुनता। ऐसा ही कुछ बिहार के बेतिया जिले में देखने को मिला, जहां पर दो लड़कियों ने आपस में ही शादी रचा ली। इन लड़कियों का कहना है कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करती है और किसी कीमत पर एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहती। वहीं, अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
युवती ने भाभी की बहन के साथ रचाई शादी
जानकारी के मुताबिक, यह अनोखा मामला जिले के योगापट्टी प्रखंड के डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव का है। एक युवती की पहचान योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र की डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव की रहने वाली रेखा कुमारी के रूप में हुई है, जबकि दूसरी लड़की साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की रहने वाली प्रियंका कुमारी है। दोनों आपस में रिश्तेदार है। बताया जा रहा है कि प्रियंका, रेखा के भाई की साली है। रिश्तेदार होने के कारण उनके बीच अक्सर मुलाकात होती रहती थी। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ। दोनों का संबंध पिछले पांच महीनों से चल रहा था। इसी बीच बुधवार को दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। दोनों का कहना है कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करती है। इसलिए दोनों ने शादी का कर ली। इसके बाद इन्होंने शादी का वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया।
पूरे इलाके में हो रही इस शादी की चर्चा
वहीं, अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा, प्रियंका की मांग में सिंदूर भर रही है। शादी के बाद जब रेखा प्रियंका को अपने घर लेकर आईं तो परिवार वालों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। दोनों के परिजन समझाने में जुटे हुए है, लेकिन दोनों ही युवतियां शादी को लेकर अड़ी हुई है। अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।