सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने कहा कि सभी नागरिकों को संविधान द्वारा प्रदत्त अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य करें। उन्होनें कहा कि इसमें स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाये, ताकि इस बार भी सहारनपुर जनपद मतदान प्रतिशत में रिकॉर्ड कायम कर सके। इस दौरान उन्होनें सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों/संचालकों को मतदाता शपथ भी दिलायी । नवीन सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद के सभी राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त, सी0बी0एस0ई0, आई0सी0एस0ई0 बोर्ड, मान्यता प्राप्त हाईस्कूल, इण्टर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों व संचालकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करना जरूरी है ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। उन्होनें कहा कि वोटर हैल्पलाईन पर भी अपना EPIC नम्बर डालकर अपना बूथ का पता कर सकते हैं, इसके अलावा आगामी 7 अप्रैल से बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता पर्ची वितरित की जायेगी। उन्होनें सभी प्रधानाचार्यों का आह्वान किया कि वह अपने-अपने स्कूल के बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करें, उन्होंने कहा कि मतदाता शपथ पत्र पर बच्चों द्वारा अपने-अपने अभिभावकों के शपथ व हस्ताक्षर कराकर स्कूलों में जमा करायें तत्पश्चात उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर इससे पूर्व भी मतदान प्रतिशत में नम्बर एक पर रहा है। इस बार भी हम सामूहिक रूप से प्रयास कर इसे 80 प्रतिशत तक ले जाने के लक्ष्य को पूरा करने का कार्य करेंगे। जिसमें सबका सहयोग जरूरी है। उन्होनें कहा कि सहारनपुर के स्कूलों के प्रयास से ही हमने 7.5 किमी लम्बी पेंटिंग बनाकर विश्वरिकॉर्ड बनाने का काम किया है। उन्होनें बुजुर्ग मतदाताओं का सहयोगी बनकर उनके फोटो शेयर करने की भी अपील करते हुए बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा सहारनपुर का चयन डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिए भी किया गया है। नगर आयुक्त संजय चौहान ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र जिस कार्य का लक्ष्य निर्धारित करते हैं, उसको पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास करते हैं और कामयाब भी रहते हैं। उन्होनें कहा कि मतदाताओं की उदासीनता के चलते मतदान प्रतिशत कम रह जाता है इसलिए हमे निष्पक्ष होकर अच्छे व ईमानदार जनप्रतिनिधियों के चयन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। सहारनपुर में इस बार 80 प्रतिशत मतदान कराने के लिए हमें बच्चों के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करना पड़ेगा। साथ ही जिन बूथों पर पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा था, उनपर विशेष ध्यान दिया जायेगा ताकि लक्ष्य के अनुरूप मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त राजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 विनीता सिंह, प्रधानाचार्य संजीव जैन के अलावा अलका लाम्बा, नीरू त्यागी, रोमिला बांगा सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।