यूपी में अब मानसून पुरी तरह से प्रवेश कर चुका है। इसका असर भी हमें बीते दिनों से देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। लगातार हो रहे बारिश और तेज हवाओं से लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी की तपिश से छुटकारा मिला है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि आज यानी सोमवार को यूपी के आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, जालौन, बरेली, फिरोजाबाद, बिजनौर, रामपुर और आसपास के इलाके में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभवना है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि सोमवार से लेकर अगले 2 दिनों तक यानी 28 जून तक यूपी में धूलभरी आंधी और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। चक्रवात बिपरजॉय का असर अब यूपी में पुरी तरह से समाप्त हो चुका है और अब पूरे प्रदेश में मानसून ने अपनी जगह बना ली है। मानसून का असर अब पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। डॉ. पांडे ने बताया कि यूपी के 40 जिलों में आज जमकर बारिश होगी और एक बार फिर से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगा।
शामली, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, अलीगढ़, एटा, मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, अमरोहा, संभल , बदायू, पीलीभीत, शाहजहांपुर, झांसी, ललितपुर हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बराबंकी, लखीमुपर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, जालौन, बरेली, फिरोजाबाद, बिजनौर, रामपुर और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश और तेज आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही इन जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।