दतिया। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दतिया के 10 किलोमीटर भीतर हाइवे पर किए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्य के समान दतिया से बड़ौनी तक भी विकास कार्य किए जाएंगे।
डॉ मिश्रा रविवार को कस्बा बड़ौनी में 39 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सीएम राईज स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि दतिया क्षेत्र का विकास तेजी से किया जा रहा हे। बड़ौनी में भी अनेक विकास कार्य कराए जाएंगे और बड़ौनी की पहाडिय़ों पर भी विकास कार्य लेने की योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। कार्यक्रम को प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने भी संबोधित किया। शुरूआत में बड़ौनी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अहिरवान ने स्वागत भाषण दिया।
ऐसा बनेगा सीएम राईज स्कूल
सीएम राईज् स्कूल के निचले तल का कुल क्षेत्रफल 4384.74 वर्गमीटर है। जिसमें एक नृत्य कक्ष, एक संगीत कक्ष, एक स्टोर कक्ष, 10 क्लास रूम, एक कला और शिल्प कक्ष, दो कॉमन कक्ष, कैफेटेरिया, चार प्रसाधन कक्ष का प्रावधान किया गया है। जबकि भू-तल पर विद्यालय भवन के प्रथम तल का कुल क्षेत्रफल 3790.93 वर्गमीटर रहेगा। जिसमें एक रिसेप्शन 20 क्लाम रूम, एक उप प्राचार्य कक्ष, एक प्राचार्य कक्ष, एक प्रधानाध्यापक कक्ष, एक स्टाफ कक्ष, दो स्टोर कक्ष, एक पैन्ट्री, एक एनसीसी कक्ष, एक स्पोर्टस कक्ष, एक एडमिन ऑफिस, एक कॉन्फ्रेंस हॉल, तीन प्रसाधन कक्ष का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा विद्यालय भवन में एक व्यवसायिक प्रशिक्षण कक्ष, विभिन्न विषयों की प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर कक्ष, योगा कक्ष, दो पुस्तकालय आदि बनाए जाएंगे। विद्यालय में खेलकूल गतिविधियों के लिए विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान, टेनिस कोर्ट, 6 लेन रनिंग ट्रेक 200 मीटर, बास्केट बॉल, खो-खो ग्राउण्ड आदि बनेगा। मल्टीपरपज हॉल इत्यादि का प्रावधान किया गया है।
गृहमंत्री रविवार को दतिया प्रवास के दौरान सीतासागर के सामने प्रजापति समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति में कन्यादान सबसे बड़ा महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। इस मौके पर उन्होने गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर रहे नवयुगलों को को आशीर्वाद देते हुए उन्हें सुखमय जीवन की शुभकांमनाएं दीं। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष जमुना प्रसाद प्रजापति, मूलचंद्र प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य मान सिंह प्रजापति, रामसेवक प्रजापति, सोनू प्रजापति, पूरन, जेपी, सतीष, कमलेश, धर्मेन्द्र, रघुवीर प्रजापति सहित वर-वधु के परिजन एवं रिश्तेदार आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights