यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। आज यानी शुक्रवार देर शाम से लेकर अगले 36 घंटे तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार नए वेदर एक्टिविटि की वजह से एक बार फिर पहाड़ों पर तेज बारिश शुरू हो गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में झमाझम बारिश भी देखने को मिली। अब इसका असर तराई क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा। आज शाम से ही प्रदेश का मौसम बदलेगा और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी।
आईएमडी लखनऊ की ताजा वेदर रिपोर्ट के अनुसार, एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से राज्य के बहुत सारे जिले बारिश की बौछार से भीगने वाली है। एक ओर पश्चिमी विक्षोभ तो दूसरी तरफ वेदर एक्टिविटि ने मौसम को अचानक बारिशनुमा कर दिया है। बीती शाम भी कई जिलों में बूंदा-बांदी देखने को मिली। वहीं, आज के मौसम को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज देर शाम तेज बारिश होगी। कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभवना है। साथ ही 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसको लेकर मौसम विभान ने यूपी के 25 जिलों में मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में बारिश का यह दौर अगले 36 घंटे तक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने तेज बारिश व आंधी-तूफान की स्थिति को देखते हुए यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, महामाया नगर, कांशीराम नगर, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, औरैया और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।