मंगलवार को दुबई में IPL के खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस नीलामी में मेरठ के समीर रिजवी जो सिक्सर किंग के नाम से जाने जाते हैं, करोड़ों में बोली लगी। समीर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी कर रहे हैं।
समीर ने हाल ही में हुए यूपी लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। कानपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए। उन्होंने 10 मैचों में 455 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। इसके बाद से ही सबकी नजर उन पर बनी हुई थी। समीर ने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनकी लगन और मेहनत रंग लाई और करोड़ो में उनकी बोली लगी।
समीर रिजवी ने पांच साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बचपन से ही वो क्रिकेट की बारीकियां सीखते चले आ रहे हैं। यूपी में हुए एक लीग के दौरान उन्होंने 35 छक्के जड़े थे, जिसके बाद से उन्हें सिक्सर किंग कहा जाने लगा। समीर की इस उपलब्धि के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर ने उन्हें एक्स पर बधाई दी है।
समीर के पिता हसीन जो कि मूलतः लोईया गांव के हैं। उन्होंने समीर को गांधीबाग में कोचिंग के लिए भेजा था। गांधीबाग में समीर के मामा तनकीब अख्तर कोचिंग कराते हैं। मामा तनकीब से ही समीर ने क्रिकेट की एबीसीडी सीखी। बेटे की वजह से परिवार भी मेरठ में शिफ्ट हो गया। फिलहाल उनका परिवार लालकुर्ती में रहता है।

समीर ने अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 खेला है। वर्ल्ड कप अंडर 19 टीम के लिए मुंबई में लगे कैंप में भी उनका सलेक्शन हुआ था। वह रणजी ट्रॉफी भी खेलते आ रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights