मंगलवार को दुबई में IPL के खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस नीलामी में मेरठ के समीर रिजवी जो सिक्सर किंग के नाम से जाने जाते हैं, करोड़ों में बोली लगी। समीर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी कर रहे हैं।
समीर का प्रशिक्षण गांधीबाग क्रिकेट एकेडमी से हुआ है। उनके कोच तनकीब अख्तर है। बता दें कि समीर 2024 के लिए अनकैप्ड खिलाड़ियों में भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इस बार की नीलामी में वह सातवें नंबर पर हैं। हालांकि ओवरऑल बैटर के तौर पर भी समीर सबसे महंगे हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में अंडर-23 ए स्टेट ट्रॉफी भी उनकी टीम ने जीती थी, जिसमें समीर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। फाइनल मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इसी शृंखला में दो शतक भी जड़े थे।
समीर ने हाल ही में हुए यूपी लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। कानपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए। उन्होंने 10 मैचों में 455 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। इसके बाद से ही सबकी नजर उन पर बनी हुई थी। समीर ने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनकी लगन और मेहनत रंग लाई और करोड़ो में उनकी बोली लगी।
समीर रिजवी ने पांच साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बचपन से ही वो क्रिकेट की बारीकियां सीखते चले आ रहे हैं। यूपी में हुए एक लीग के दौरान उन्होंने 35 छक्के जड़े थे, जिसके बाद से उन्हें सिक्सर किंग कहा जाने लगा। समीर की इस उपलब्धि के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर ने उन्हें एक्स पर बधाई दी है।
समीर के पिता हसीन जो कि मूलतः लोईया गांव के हैं। उन्होंने समीर को गांधीबाग में कोचिंग के लिए भेजा था। गांधीबाग में समीर के मामा तनकीब अख्तर कोचिंग कराते हैं। मामा तनकीब से ही समीर ने क्रिकेट की एबीसीडी सीखी। बेटे की वजह से परिवार भी मेरठ में शिफ्ट हो गया। फिलहाल उनका परिवार लालकुर्ती में रहता है।
समीर ने अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 खेला है। वर्ल्ड कप अंडर 19 टीम के लिए मुंबई में लगे कैंप में भी उनका सलेक्शन हुआ था। वह रणजी ट्रॉफी भी खेलते आ रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समीर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता और कोच को दिया है। उनके मामा और कोच ने उनपर हमेशा भरोसा दिखाया। इसके लिए समीर उन्हें शुक्रिया भी करते हैं। समीर ने कहा कि आईपीएल में सिलेक्शन के बाद उन्हें सभी बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का साथ उनके भविष्य के लिए अच्छा है।