कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि फेमस एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। मीडिया रिपर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के साथ ये दुर्घटना हैदराबाद के मेहबूब नगर के पास हुई है। उनकी कार एक बस से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई है।
कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम के निधन की खबर से उनका परिवार बुरी तरह से टूट गया है। वहीं साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवित्रा के साथ ये हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे से लौटते समय हुआ। इस घटना में एक्ट्रेस की चचेरी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और साउथ के एक्टर चंद्रकांत भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
खबर है कि पवित्रा की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी और बाद में हैदराबाद से वानपर्थी की तरफ आ रही एक बस कार के दाहिने हिस्से से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में पवित्रा बुरी तरह से घायल हो गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पवित्रा जयराम को कन्नड़ टीवी सीरियल्स में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता था। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य भाषाओं के शोज में भी काम किया है। कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा थी। उन्होंने कई तेलुगू सीरियल्स में भी शानदार एक्टिंग की थी। पवित्रा की मौत की खबर सुन कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के लोग शॉक्ड हो गए हैं।
साउथ इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता और दिवंगत एक्ट्रेस पवित्रा के को-एक्टर समीप आचार्य ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त किया है और अपना दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- इस खबर से जागा कि अब आप नहीं रहीं। ये अविश्वसनीय है। मेरी पहली ऑन-स्क्रीन मां, आप हमेशा खास रहेंगी।