बालोद। पर्रेगुड़ा गांव से लगे भोला पठार क्षेत्र के जंगल में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को कंकाल से कुछ दूर पर एक लेडिस पर्स मिला, जिसमें एक युवती की फोटो व मोबाइल एडमिट कार्ड मिला। इस आधार पर शव की पहचान हुई। कंकाल गुरुर ब्लॉक के ग्राम बोडऱा की रहने वाली 19 वर्षीय कविता साहू पिता मिश्रीलाल साहू की है। पुलिस ने कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। युवती की हत्या हुई या आत्महत्या का मामला है, यह जांच का विषय है।
पुलिस को परिजनों से प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि कॉलेज की छात्रा कविता साहू 30 मार्च को अपने घर से किताब खरीदने की बात कह कर निकली थी। लेकिन लौटी कर नहीं आई। परिजनों ने गुरुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 मार्च को दर्ज कराई थी।
कविता के कंकाल के पास पर्स में उसके पहने जेवरात थे। वहीं पास में ही तेंदु पेड़ पर दुपट्टा का फंदा बना मिला है। 30 मार्च को कविता घर से गायब थी। शव कंकाल पर्रेगुड़ा गांव से एक किमी दूर सुनसान जंगल में मिला। उसकी मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। बेटी का कंकाल मिलने के बाद परिजन सकते में है। पिता मिश्री लाल भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनकी बेटी जंगल में कैसे गई व मौत कैसे हुई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि कविता के कंकाल के पास से एक पर्स मिला है। पर्स में कुछ जेवरातए एडमिट कार्ड मिला है। अभी कुछ नहीं कह सकते कि हत्या है या आत्महत्या। फॉरेंसिक जांच के बाद कुछ कह पाएंगे। मोबाइल का करहीभदर में अंतिम लोकेशन मिला।