पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पीएम मोदी देंगे कई सौगातें
अजमेर सांसद ने आगे बताया कि कार्यक्रम को लेकर कायड़ विश्राम स्थली प्रस्तावित है, यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में आज एक बैठक का भी आयोजन होगा। सरकार के नौ साल पूरे होने पर मोदी कई सौगातें दे सकते हैं।
इस दौरान लोर्कापण और कई शिलान्यास के कार्यक्रम भी हो सकते हैं। इससे पहले पीएम की रैली के लिए सीकर और अजमेर में से एक जगह का चुनाव किया जाना था और इसके लिए फिलहाल अजमेर को चुना गया है।
बीजेपी हाईकमान ने इसलिए किया राजस्थान का चुनाव
बता दें कि प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसको देखते हुए हाईकमान की पूरी नजर राजस्थान पर है। बीजेपी 2024 लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वापसी करना चाहती है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अधिक से अधिक रैलियां इन राज्यों में होना प्रस्तावित है।
प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और हर पांच वर्ष में सत्ता परिवर्तन का रूझान प्रदेश में रहा है। इसको देखते हुए बीजेपी भी अपनी तैयारी में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है।
बीजेपी के लिए चुनौतियां बढ़ी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी हाईकमान का पूरा जोर इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों पर हैं। राजस्थान में बीजेपी हाईकमान ने इस वर्ष की शुरूआत में तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को हटाकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को नया अध्यक्ष बनाया था।
इसके साथ ही राज्य और जिले की टीमों में व्यापक बदलाव की तैयारी चल रही हैं। पिछले 4 साल से हाशिये पर चल रही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी इन दिनों फिर से सक्रिय हो गई है। लेकिन उनकी प्रदेश की बैठकों में अनुपस्थिति अभी भी पार्टी के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।