उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 जून को प्रयागराज जाएंगे। जहां पर सीएम लूकरगंज में निर्मित शहर की दूसरी प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों को फ्लैटों की चाबी सौंपेंगे। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ जिले में साढ़े 700 करोड़ की 250 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी के आगमन की जानकारी होने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण सहित तमाम विभागों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। मुख्य कार्यक्रम पीएम आवास योजना के 76 आवंटियों को आवास की चाबी सौंपने का है। वहीं अन्य विभाग भी लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकार्पण और शिलान्यास के लिए परियोजनाओं की सूची जिलाधिकारी के पास भेजी गई है। यह कार्यक्रम लीडर प्रेस के मैदान में होगा। मुख्यमंत्री के प्रयागराज आने की सूचना मिलते ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारी शुरू हो गई। प्रशासन, पीडीए और नगर निगम के अधिकारी और इंजीनियरों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। शाम से मैदान की सफाई शुरू कर दी गई। नगर निगम की जेसीबी देर रात तक मलबा हटाती रही। मलबे को दूसरी जगह पर ले जाने के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक गाड़ियां लगाई गई हैं।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर 2021 को आवास योजना का भूमि पूजन किया था। लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई नजूल भूमि पर शहर के दूसरी प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई गई है। 76 फ्लैटों वाली इस आवास योजना की कार्य प्रगति पर सीएम योगी लगातार रिपोर्ट ले रहे थे। बीते साल इस आवास योजना के लिए 6030 लोगों से आवेदन मांगे गए थे। वहीं बीती 9 जून को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आवास योजना की लॉटरी निकाली गई। आवास योजना के लिए पात्रों के चयन पर उंगली भी उठी तो पीडीए ने इसकी जांच कराई। डूडा ने भी सभी आवेदनों की जांच की दो चरणों की जांच के बाद 1590 पात्र सही पाए गए।