लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अब बत्ती गुल अभियान चलाएगी। उत्तर प्रदेश में आप कार्यकर्ता मिलकर 26 जून से 1 जुलाई तक जिलों में बिजली कटौती और महंगी बिजली के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। धरने और लालटेन जुलूस निकालेंगे। पूरे यूपी में लालटेन जुलूस निकाले जाएंगे। बत्ती गुल अभियान के जरिए आप जनता तक भाजपा राज में बिजली कटौती की पोल खोलेगी।
आप पार्टी बत्ती गुल अभियान को सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक चलाएगी। जहां जिलों में विशाल धरने, प्रदर्शन और ज्ञापन दिए जाएंगे। कार्यकर्ता लालटेन जुलूस निकालेंगे। वहीं जनता से अपील- बिजली कटौती का वीडियो ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से भी साझा किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में जनता से भी इस अभियान से जुड़ने का आव्हान किया है। पार्टी द्वारा इस अभियान के लिए एक मोबाइल नं. भी जारी किया गया है। जिस पर लोगों से उनकी बिजली से जुड़ी परेशानियों को मांगा है।
आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार देश में बिजली को लेकर जनता के खिलाफ जो काला कानून ला रही है इसका विरोध आप पार्टी करती है। आम आदमी पार्टी यह काला कानून कभी लागू होने देगी। विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 में संशोधन करके दिन की बिजली का रेट अलग और रात की बिजली का रेट अलग करने का प्रयास भाजपा सरकार कर रही है। जो सरासर गलत है। सड़क से सदन तक आम आदमी पार्टी इस कानून के विरोध में उतरेगी।
यूपी में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन 4हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन यूपी सरकार करती है। आज तक सरकार ने कोई नई बिजली इकाई क्यों नहीं लगाई। सरकार का सारा ध्यान झगड़ा कराओ, मारपीटी कराओ, लड़ाओ और राज करो पर है। इस पूरे अभियान का स्लोगन योगी मोदी राज में उत्तर प्रदेश डूबा अंधकार में रखा गया है।
दिल्ली में फ्री होने के बावजूद 24 घंटे बिजली मिल रही है, लेकिन यूपी में बिजली क्यों नहीं आती। बाबा की बिजली गुल हैशटेग के नाम से इस पूरे अभियान को चलाया जाएगा। 2 जुलाई को पूरे यूपी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता लालटेन जुलूस निकालेंगे। यूपी में बिजली नहीं आती बिल आते हैं। दिल्ली में बिजली 24 घंटे आ रही है, मगर बिल नहीं आ रहे हैं। बिजली खोजो अभियान चलाया जाएगा।