प्रयागराज नई दिल्ली रेलखंड के चिपियाना बुजुर्ग से दादरी और झांसी दिल्ली रेलखंड के मथुरा से पलवल के बीच बीछाई गई चौथी लाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह दोनों रेलखंड देश के सबसे महत्वपूर्ण रेलखंड हैं। एनसीआर प्रशासन इन कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गया है। देश के सबसे व्यस्त माने जाने वाले रेलमार्ग दिल्ली हावड़ा और दिल्ली मुबंई रेलमार्ग का 50 प्रतिशत हिस्सा एनसीआर से ही गुजरता है। दोनों रेलखंड पर यात्री ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कारण से रेलखंड की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में एनसीआर द्वारा मथुरा से पलवल के बीच 80 किलोमीटर चौथी लाइन बिछाई गई है। इसके अलावा चिपियाना बुजुर्ग से दादरी के बीच 12 किलोमीटर चौथी लाइन बिछाई गई है। इससे दिल्ली रूट की सभी ट्रेनों का संचालन और बेहतर हो सकेगा।
दोनों लाइनों के निर्माण में आई भारी लागत
मथुरा पलवल के बीच चौथी लाइन का निर्माण 669 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।
इसी तरह से चिपियाना बुजुर्ग और दादरी के बीच चौथी लाइन के निर्माण में लगभग 162 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। 25 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम में यह दोनों प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights