एशियन गेम्स में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बांग्लादेश ने जीत के लिए भारत के सामने 97 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 9.2 ओवर्स में हास‍िल कर ल‍िया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (35 रन) और त‍िलक वर्मा (55 रन) ने आत‍िशी पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ। बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए।

परवेज़ हुसैन इमोन का 23 रन सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था, जबकि टीम के अधिकांश खिलाड़ी दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। जैकर अली के नाबाद 24 और रकीबुल हसन के 14 रनों की पारी से बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 96-9 का मामूली स्कोर बनाया।

भारत की ओर से साई किशोर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं वॉश‍िंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 लोगों को चलता कर दिया। अर्शदीप स‍िंह, त‍िलक वर्मा, रव‍ि बिश्नोई और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिला।

स्वर्ण पदक मैच में भारत का सामना शनिवार को पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights