टोंक। मेहंदवास थाना पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में ही चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई ट्रॉली बरामद कर ली है। थाना प्रभारी देवेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि गत 5 मई को अरनियानील निवासी परिवादी नंदराम पुत्र प्रहलाद जाट निवासी ने रिपोर्ट दी थी कि गत 4 मई की रात को उसकी ट्रॉली को कोई चुरा ले गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी ङ्क्षसह व पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के निर्देशन में टीम का गठन किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने मुखबिरों से जानकारी जुटाई। शनिवार को शक के आधार पर अरनियानील निवासी दो भाई गिर्राज पुत्र रामस्वरूप यादव और दयाराम यादव निवासी को डिटेन किया और पूछताछ की। इसमें आरोपियों ने ट्रॉली चोरी करने की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी हुई ट्रॉली बरामद कर ली है। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।