पंजाब के होशियारपुर में अकाली नेता सुरजीत सिंह अंखी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि होशियारपुर से 15 किमी दूर मेगोवाल गंजियां में अकाली नेता और दो बार के सरपंच सुरजीत सिंह की गुरुवार देर रात को बदमाशों ने हमला कर दिया था। उनके शरीर में तीन गोलियां लगीं। बदमाशों ने गोलीबारी कर फरार हो गए। हादसे के बाद आनन-फानन में ग्रामीण अकाली नेता को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि 10 दिन पहले पंजाब के मोगा में भी इसी तरह की वारदात हुई थी। बदमाशों ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली को घर में घुसकर गोली मार दी थी। अब होशियारपुर में सुरजीत सिंह की हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और अकाली नेता के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलवरों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक एक भी हमलवार पकड़ में नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर घात लगाकर हमला किया।

सुरजीत सिंह अंखी ने एक बार अकाली दल अमृतसर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह दो बार गांव के सरपंच रहे। वर्तमान में उनकी पत्नी गांव की सरपंच हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक सुरजीत सिंह अपने गांव में एक किराने के दुकान के बाहर बैठे हुए थे। तभी 2 अज्ञात युवक बाइक पर आए और उन्होंने सुरजीत सिंह पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं। गोलियां अंखी के पेट और सीने पर लगी। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सुरजीत सिंह को गोली लगने की खबर गांव में आग की तरह फैली और चीख-पुकार मच गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights