अयोध्या:   पीएम मोदी  ने 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर में श्रीराम ज्योति जलाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि श्रीराम के घर वापस आने पर पूरा देश रोशनी से जगमग रहना चाहिए. दीपावली मनाना चाहिए. यहीं नहीं पीएम ने देश भर के सभी तीर्थ स्थलों पर 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि अयोध्यावासियों को संकल्प लेना है कि वह इस नगर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाएं. स्वच्छ अयोध्या यहां के निवासियों की जिम्मेदारी है. देश के सभी क्षेत्र के तीर्थ क्षेत्रों से प्रार्थना है कि वह भी भव्य राम मंदिर के निमित्त 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन से तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाएं. जब प्रभु राम आ रहे हैं तो हमारा एक भी मंदिर तीर्थ क्षेत्र गंदगी नहीं होना चाहिए.

पीएम ने देशवासियों से 22 जनवरी को अयोध्या न पहुंचने की अपील की, जिससे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की व्यवस्था न बिगड़े. इस दिन कुछ लोगों को अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है. देशवासियों ने 550 साल राम का इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करें. इसके बाद अनंतकाल और आने वाले सदियों तक प्रभु राम के दर्शन हों सकेंगे. इसलिये देशवासी 23 जनवरी के बाद अयोध्या पहुंचे.

इससे पहले पीएम मोदी ने ‘सियावर रामचंद्र की जय’ का घोष करके अयोध्या वासियों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रही है. मैं अयोध्या आकर धन्य हो गया हैं. आप प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिये जितने उत्साहित हैं, उतना मैं भी हूं. यहां जो उत्साह है वैसा ही उत्साह और उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सड़कों पर भी नजर आ रहा था. ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आई हो. उन्होंने कहा कि इस प्यार इस आशीर्वाद के लिए आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने देशवासियों से कहा कि मेरे साथ बोलिए सिया बलरामचंद्र की जय.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights