22 जनवरी को प्रदेश में कहीं भी बत्ती गुल नहीं होगी। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि राज्य विद्युत अभियंता संघ ने ही तय किया है कि 22 जनवरी अयोध्या में हो रही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते प्रदेश में कहीं भी बिजली कटौती ना हो। इसके लिए सभी फीडर पर अतिरिक्त मैन पावर लगाई जाए। ये भी तय हुआ कि अगर किसी फीडर पर कोई तकनीकी सुधार होना है तो उसे 21 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए।
यह निर्णय करते हुए संघ ने प्रदेशभर के अभियंताओं से अपील की है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर प्रदेश में कहीं भी ट्रिपिंग ना हो और निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए। संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि सभी अभियंताओं और सहायक अभियंताओं से बिजली लाईनों का बेहतर रखरखाव करने के लिए कहा गया है। इस योजना को सफल बनाने के लिए उर्जा निगम प्रबंधन ने भी फरवरी माह को अनुरक्षण माह के रूप में मनाने का निर्णय किया है।
अयोध्या नगरी में होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की लाइव तस्वीरों का प्रदेश भर की जेलों में सीधा प्रसारण होगा। सहारनपुर पहुंचे कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जेलों में रह रहे बंदी और कैदी भी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देख सकेंगे। ये व्यवस्था इसलिए की जा रही है क्योंकि सैकड़ों वर्षों बाद ये दिन आया है और जो लोग जेलों में हैं अगर वो इस भव्य समारोह को नहीं देख पाए तो फिर जीवन में कभी दोबारा ये अवसर नहीं मिलेगा। सहारनपुर जेल में बंद एक बंदी ने लकड़ी से भव्य राम मंदिर भी बनाया है। बंदी का कहना है कि जेल से छूटने के बाद इस मंदिर को वो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेट करेंगे।