अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की शाम सरयू तट पर दिवाली जैसा जश्न मनाया जाएगा, जहां इस दिन दीपोत्सव के साथ ही सरयू तट पर आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने शुक्रवार को कहा कि 18 जनवरी से अयोध्या में निजी भवनों के निर्माण पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को पर्यटन स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 ‘पुलिस गाइड’ तैनात किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को ‘डिजिटल टूरिस्ट’ ऐप शुरू किया जाएगा।
गौरव दयाल ने बताया कि 14 जनवरी से 21 जनवरी के बीच अयोध्या में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और सभी कार्यालयों में विशेष रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग दो किलोमीटर तक नदी पर अवरोधक लगाएगा। दयाल ने कहा कि सूचना विभाग रामचरितमानस की चौपाइयों के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाएगा और शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर खोया-पाया केंद्रों के साथ सहायता डेस्क स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 16 से 22 जनवरी तक अयोध्या के सभी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे और रामकोट में बने अंतरराष्ट्रीय मीडिया केंद्र का उद्घाटन 16 जनवरी को किया जाएगा।