जानसठ। 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस सभी संस्थाओं पर भव्य रूप से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी जोरों पर शुरू हो गई है।
प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए गए हैं जिनको लेकर सभी संस्थाओं में योगाभ्यास करना प्रारंभ कर दिया है जो 15 जून से 21 जून तक21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा हैं प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थान, नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों पर योग दिवस मनाया जाएगा इसके अलावा सभी पीएचसी सीएचसी और मेडिकल कॉलेज थानों में भी होंगे योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे गौरतलब रहे कि शासन के निर्देशानुसार के चलते कस्बे के डीएवी इंटर कालेज के मैदान में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जहां योग के मुख्य शिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास कराया जाता है एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा इसके लिए क्षेत्र के योगाचार्य से शीघ्र ही वार्ता की जाएगी, तथा उन्होंने राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए योगाचार्यों से अपील भी की है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं तथा आगे आएं।