अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय सीनियर पुरुष टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच इगोर स्टिमक को सोमवार को बर्खास्त कर दिया।

वर्ष 2019 में मुख्य कोच नियुक्त किए गए स्टिमक को पिछले साल एआईएफएफ ने कार्यकाल में विस्तार दिया था।

कतर के खिलाफ दूसरे दौर के अंतिम मैच में 1-2 से हार के बाद भारत विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह नहीं बना सका।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफिकेशन अभियान के निराशाजनक परिणाम को देखते हुए सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई है कि टीम को आगे ले जाने के लिए एक नया मुख्य कोच सबसे उपयुक्त होगा।’

बयान के अनुसार, ‘एआईएफएफ सचिवालय द्वारा स्टिमक को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया गया है और वह तत्काल प्रभाव से अपने दायित्वों से मुक्त हो गए हैं।’

विश्व कप 1998 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली क्रोएशिया की टीम का हिस्सा रहे 56 वर्षीय स्टिमक ने स्टीफन कॉन्सटेनटाइन के जाने के बाद 2019 में भारतीय टीम की बागडोर संभाली थी।

उनके नेतृत्व में भारत ने चार प्रमुख ट्रॉफी जीती जिनमें दो सैफ चैंपियनशिप, एक इंटरकांटिनेंटल कप और एक तीन देशों की सीरीज शामिल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights