प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत साफ हो, प्रयासों में ईमानदारी हो, तो फिर कोई भी लक्ष्य, कठिन नहीं रहता। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने संकल्प किया है 2025 तक, टी.बी. मुक्त भारत, बनाने का जन-भागीदारी ही टी.बी. मुक्त भारत अभियान की सबसे बड़ी ताकत है। भारत को टी.बी. मुक्त बनाने की मुहिम में हमारे बच्चे और युवा साथी भी पीछे नहीं हैं।
मोदी ने कहा कि बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन-से-कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है। Cyclone Biparjoy ने कच्छ में कितना कुछ तहस-नहस कर दिया, लेकिन, कच्छ के लोगों ने जिस हिम्मत और तैयारी के साथ इतने खतरनाक Cyclone का मुक़ाबला किया, वो भी उतना ही अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का ज़ोर नहीं होता, लेकिन बीते वर्षों में भारत ने आपदा प्रबंधन की जो ताकत विकसित की है, वो आज एक उदाहरण बन रही है। प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने का एक बड़ा तरीका है– प्रकृति का संरक्षण। आजकल मानसून के समय में तो, इस दिशा में, हमारी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, इसीलिए ही आज देश, ‘Catch the Rain’ जैसे अभियानों के जरिए सामूहिक प्रयास कर रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी ने इस बार एक हफ्ते पहले यानि 18 जून को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचारों को साझा किया। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की यह 102वां एपिसोड है। हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण होता रहा है। इस बार इसमें बदलाव किया गया है, इसकी वजह है पीएम मोदी का अमेरिका का दौरा। दरअसल, इस बार महीने का आखिरी रविवार 25 जून को पड़ रहा है, इसलिए ‘मन की बात’ का प्रसारण इस बार एक हफ्ते पहले होने जा रहा है।