भारत ने 2024 में जी20 की मेजबानी के लिए ब्राजील को बी20 की अध्यक्षता सौंपी है। रविवार को राजधानी दिल्ली में बी20 शिखर सम्मेलन, 2023 के समापन सत्र में अगले साल की अध्यक्षता ब्राजील को दी गई।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ बिजनेस-20 शिखर सम्मेलन (B-20 Summit) को संबोधित किया।
वहीं बी-20 बिजनेस समिट में टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत की बी20 अध्यक्षता ने PM मोदी के ‘वसुदेव कटुंबकम’ (एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य) के दृष्टिकोण के विषय के तहत काम किया।
#WATCH | Delhi: India hands over the B20 presidency to Brazil to host G20 in 2024. pic.twitter.com/d39632eAa2
— ANI (@ANI) August 27, 2023
उन्होंने कहा कि पिछले 7 महीनों के दौरान हमने 55 देशों में 1,500 से अधिक वैश्विक व्यापार अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ जुड़े।
B20 बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार भारत में त्योहारों का सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है। यह जश्न चंद्रमा पर चंद्रयान के पहुंचने का है। भारत के चंद्र मिशन की सफलता में ISRO ने अहम भूमिका निभाई है।
B-20 बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2-3 साल पहले हम सबसे बड़ी महामारी से गुजर रहे थे। इस महामारी ने हर देश, समाज, बिजनेस सेक्टर और कॉरपोरेट इकाई को एक सबक दिया, सबक यह दिया है कि हमें सबसे ज़्यादा आपसी विश्वास पर निवेश करने की ज़रूरत है। भारत ने आपसी महामारी के दौरान दुनिया पर भरोसा। कोविड के दौरान भारत ने 150 से ज्यादा देशों को दवाएं मुहैया कराईं।