उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इंडी गठबंधन 2024 के लिए ही बना है। गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और भारतीय जनता पार्टी को हराएगा। सपा महासचिव बुधवार को यहां में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। जहां उन्होंने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अब वहां सरकार बन गई है। वह वहां पर अच्छा चलाए अच्छा देखे, यूपी तो हम लोग देख लेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवपाल यादव ने भाजपा पर एक बार फिर आरोप लगते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पर कानून व्यवस्था तो है ही नहीं, अपराध बढ़ रहे हैं, साथ ही घटनाओं के साथ-साथ भ्रष्टाचार भी बहुत है। मंहगाई भी बहुत है, जनता परेशान है। 2024 में सपा यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर जवाब देते हुए कहा कि अब तो इंडी गठबंधन चुनाव लड़ेगा। यह तय हो जाएगा अभी समय है , सब सामने आ जाएगा।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कराने के लिए अदालत की निगरानी में अधिवक्ता आयुक्त नियुक्त करने के अनुरोध वाली याचिका पर गुरुवार को यानी आज निर्णय सुनाएगा। यह याचिका मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में इस उच्च न्यायालय में लंबित मुकदमे में दायर की गई थी। न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने इससे पूर्व 16 नवंबर को संबंधित पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। यह याचिका भगवान श्री कृष्ण विराजमान और 7 अन्य लोगों द्वारा अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडेय और देवकी नंदन के जरिए दायर की गई थी जिसमें दावा किया गया है कि भगवान कृष्ण की जन्मस्थली उस मस्जिद के नीचे मौजूद है और ऐसे कई संकेत हैं जो यह साबित करते हैं कि वह मस्जिद एक हिंदू मंदिर है।