2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी पार्टियां लामबंद हो चुकी हैं। इसलिए 2024 का चुनाव जीतना भाजपा के लिए कड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
ऐसे में भाजपा ने 2024 के चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही भाजपा विपक्षी पार्टियों के खिलाफ अपना गुट मजबूत बनाने के लिए हाथ पैर मार रही है। वहीं अब एक बार फिर 2024 के चुनाव में एचडी देवगौड़ा की जेडीएस के भाजपा के साथ आने की संभावना और प्रबल होती नजर आ रही हैं।
इसकी वजह है कि कर्नाटक में बेंगलुरू साउथ से भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से महाजनसंपर्क अभियान की पहल के तहत उनके बेंगलुरू के पद्मनाभनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर पीएम पीएस देवगौड़ा की जमकर तारीफ भी की।
भाजपा के युवा सांसद के कर्नाटक की सबसे बड़ी और पुरानी जेडीएस मुखिया देवगौड़ा से मिले और उनके हाथों से भाजपा की नमो योजना के तहत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दिलवाई। देवगौड़ा ने प्रत्येक बच्चे को 10,000 रुपये का छात्रवृत्ति चेक सौंपा।
भाजपा सांसद ने बताया कि भाजपा की इस पहल से 1,000 छात्र पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं। नमो विद्यानिधि कार्यक्रम के तहत, सूर्या ने कमजोर वर्गों के 10,000 मेधावी छात्रों को 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। ये पैसा सीधे बच्चे को दिया जा रहा है।
वयोवृद्ध जेडीएस नेता से राज्य के युवा सांसद की ये मुलाकात राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है। इस मुलकात के बाद तेजस्वी सूर्या ने पूर्व पीएम देवगौड़ा को ऐसा राजनेता बताया, जिन्होंने अपनी राजनीति में हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है। तेजस्वी ने लिखा देवगौड़ा जी, एक उत्कृष्ट राजनेता हैं जिन्होंने हमेशा अपनी राजनीति में राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा है। उनके साथ बातचीत करने, उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेने का अवसर मिला है।
सूर्या ने ट्विटर पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा महाजन संपर्क अभियान के तहत पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की और उन्हें सांसद के रूप में 2019 के बाद से काम के बारे में जानकारी दी। छात्रों को 10,000 रुपये का छात्रवृत्ति चेक सौंपना पूर्व पीएम को बहुत अच्छा लगा। हमारे नमो विद्या निधि कार्यक्रम के तहत बेंगलुरु के ऑटो चालकों के बच्चों समेत अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी गई।