संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होते ही भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए शुक्रवार से महामंथन शुरू हुआ। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक से पार्टी लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट करेगी। पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन लेते हुए पदाधिकारियों को 2019 चुनाव के 303 सीटों के आंकड़े को 2024 में तोड़ने का मंत्र दिया। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत से उत्साहित भाजपा ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा भी दिया।
बैठक में किसान, पिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला और युवा मोर्चा को जनता के बीच जाकर मोदी गारंटी पर चर्चा करने के निर्देश जारी हुए। मोदी गारंटी के तहत मोदी सरकार के उन वादों को गिनाने की बात कही गई जो अब तक पूरे हुए हैं। दूसरे दिन शनिवार को इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है। आखिरी दिन रात नौ बजे तक प्रदेश संगठन महामंत्रियों की खास बैठक होगी।
इस बैठक में विकसित भारत यात्रा को सफल बनाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि गांव – गांव मोदी गारंटी का रथ घूमे और जनता को सरकारी योजनाओं का घर बैठे लाभ देकर दिल जीता जाना चाहिए। ताकि जिनके हाथ कमल का फूल वाली बटन दबाने से कांपते हैं, वे भी वोट देने को मजबूर हो जाएं। विकसित भारत अभियान की राज्यवार रिपोर्ट भी पेश हुई।
बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्षों को संगठन की रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए प्रजेंटेशन दिया। इसमें पार्टी के सभी अभियानों का प्रदेश स्तर पर संचालन सहित जनता से जुड़ने के लिए की गई पहल की जानकारी शामिल थी।
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों की मॉनिटरिंग के लिए भाजपा देशभर में कॉल सेंटर स्थापित करेगी। ये कॉल सेंटर जमीन पर कैंपेन करने वाले कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।