शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद विधान सभा के पूर्व विधायक को एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तीन महीने में हत्या करने की धमकी दी है। युवक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उसने दो लोगों की हत्या करने के लिए 20 लाख रूपये की फिरौती ली है। पुलिस ने पूर्व विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पोस्ट करने वाले आरोपी को ट्रेस कर लिया है।
भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक शरद वीर सिंह ने बताया कि जलालाबाद विधान सभा क्षेत्र के थाना मिर्जापुर का रहने वाला सर्वेंद्र प्रताप सिंह ने 13 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसमें लिखा था कि तीन महीने में मेरी हत्या कर देगा। जिसके लिए मैने 20 लाख रूपये की सुपारी ली है। जिस युवक ने मुझे जान से मारने की पोस्ट डाली है मैं उसको नहीं जानता हूं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शरद वीर सिंह ने बृहस्पतिवार को लिखित शिकायत की थी कि किसी ने सोशल मीडिया पर 20 लाख की फिरौती लेकर जान से मारने का पोस्ट डाली है।जिनकी रिपोर्ट थाना अल्लाह गंज में दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है आरोपी को ट्रेस कर लिया है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
