समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम खान पर दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र का मामला अदालत में विचाराधीन है। जिसमें सफाई साक्षी बचाव पक्ष के गवाहियां चल रही हैं। इस क्रम में आज रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में अब्दुल्ला आजम खान की मौसी तनवीर फातिमा ने गवाही दी है। उनकी गवाही के बाद अब अगली गवाही के लिए 10 जुलाई की तारीख अदालत ने नियत कर दी है।

बता दें कि अब्दुल्ला आजम के बचाव पक्ष में कुल 28 गवाहों को पेश किया जाना था, जिसमें से 18 गवाह पेश किए जा चुके हैं और कुछ को डिस्चार्ज कर दिया गया, इसलिए अब कम ही गवाह शेष बचे है। अब्दुल्ला आजम के 2 जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित आज तारीख नियत थी, जिस पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया,, अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला सफाई साक्ष्य आज नियति थी दो गवाहों की दस्ती सम्मन बचाव पक्ष द्वारा लिया जा चुका था।

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पिछली तारीख में आज उन्हें पेश करना था। उसमें बचाव पक्ष के द्वारा डीडब्ल्यू 18 के रूप में तनवीर फातिमा जो तंजीम फातिमा की बहन है और अब्दुल्ला आजम की मौसी उनकी गवाही उन्होंने कराई है। एक गवाह जो हामिद थे उनके संबंध में बचाव पक्ष के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है कि हामिद अजमेर शरीफ गए हुए हैं। वह आज गवाही देने के लिए नहीं आएंगे। जिस पर न्यायालय ने 10 तारीख की तिथि नियत की गई है। अब तक टोटल 18 गवाह हो चुके हैं, 28 गवाहों की सूची इन्होंने दी थी और कुछ गवाहों को इन्होंने डिस्चार्ज भी किया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights