राजधानी भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां आज सुबह 2 ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लगई। इस घटना में एक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। दूसरे ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के मसाढ़ी की है। बताया जा रहा है कि बिहटा-सरमेरा रोड पर सीमेंट और फल लदे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। घटना में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक घायल बताया जा रहा है। आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। 

वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights