बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी से सांसद व राजनेता राघव चड्ढा इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हाल ही में 13 मई को दोनों की सगाई हुई थी और इसके बाद अब विवाह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि परिणीति और राघव अक्तूबर महीने की 28 व 29 तारीख को विवाह सूत्र में बंध सकते हैं। सगाई के बाद से दोनों कई जगह इकट्ठा देखे जा रहे हैं। मई महीने में उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया था। इसी दौरान वे उदयपुर में भी देखे गए थे।
राघव तथा परिणीति के विवाह के लिए राजस्थान में डैस्टीनेशन विवाह की तैयारी चल रही है। सूत्र बता रहे हैं कि उदयपुर के ओबराय उदय विलास में शादी के आयोजन के लिए चर्चा सुनने को मिली थी, लेकिन पता लगा है कि अभी भी आयोजन के लिए स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। पता चला है कि उदय विलास में कमरों के छोटे होने तथा संख्या कम होने को लेकर कुछ समस्या आई है। गौरतलब है कि उदय विलास में 87 कमरे हैं, लेकिन दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदारों के इन कमरों में एडजस्ट होने को लेकर समस्या आ सकती थी जिस कारण अभी तक उदय विलास को फाइनल नहीं किया गया।
सूत्र बता रहे हैं कि जयपुर तथा उदयपुर में आयोजन फाइनल करने के साथ-साथ परिणीति और राघव इकट्ठे समय बिता रहे हैं। हाल ही में उनकी लंदन में एक तस्वीर भी सामने आई थी। इसके अलावा भारत तथा आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टैस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी उनके चाहने वालों ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके पहले राघव और परिणीति ने मोहाली में IPL मैच भी देखा था।
सूत्रों के अनुसार राघव और परिणीति की शादी समारोह के दौरान 2 अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। विवाह समारोह के बाद रिसैप्शन अलग से रखी जाएंगी। सूत्र तो रिसैप्शन की संख्या भी 2 बता रहे हैं। एक रिसैप्शन में परिणीति और राघव के करीबी और रिश्तेदार शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि परिणीति की अंबाला व चंडीगढ़ में काफी बड़ी रिश्तेदारी है जबकि दूसरी रिसैप्शन मुंबई में होगी जिसमें बॉलीवुड से संबंधित लोग भाग लेंगे।
सूत्र बता रहे हैं कि चड्ढा व चोपड़ा परिवार की तरफ से ताज लेक पैलेस को भी ध्यान में रखा गया था लेकिन कुछ कारणों से उसे भी शॉर्ट लिस्ट नहीं किया गया है। जिस तरह से ज्यादा कमरों वाले पैलेसों की तलाश की जा रही है, उससे यही संभावना जताई जा रही है कि यह विवाह समारोह सादा नहीं होने वाला है। विवाह में दोनों तरफ से रिश्तेदारों तथा करीबियों की लंबी-चौड़ी सूची बनी हुई है। इसी कारण उन्हें ठहराने के लिए ज्यादा कमरों की तलाश की जा रही है। वैसे मेहमानों की संख्या को देखते हुए राघव तथा परिणीति ने जयपुर के स्वायमान महल तथा राम बाग पैलेस तथा उदयपुर में ताज अरावली और ममैंटोज को शॉर्ट लिस्ट किया है।