रामनगरी अयोध्या में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है। यह उत्सव 19 अगस्त तक चलेगा। इस उत्सव के लिए वृंदावन के 10 कलाकारों ने सोने-चांदी का झूला तैयार किया है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए हैं। इस झूले में 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। आज रामलला सदन में श्रीराम समेत चारों भाई इस झूले पर विराजमान होंगे।
तना ही नहीं, इस उत्सव के लिए गुजरात में तैयार हुआ एक मुकुट भी अयोध्या लाया गया है, जिसका डिजाइन दक्षिण भारत परंपरा पर आधारित है। यह मुकुट चांदी का बना हुआ है और इस पर सोने की परत है। मुकुट को माणिक, पन्ना और हीरे से सजाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामलाल सदन के महंत जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य ने बताया कि त्रेता काल में राम सदन में ही भगवान राम सहित चारों भैया को अनेक प्रकार के संस्कार दिए गए थे। मान्यता है कि यहीं पर श्री राम सहित चारों भाइयों का नामकरण हुआ। यह मंदिर 300 साल पुराना है, जिसे समय की मांग के साथ भव्य स्वरूप दिया गया। यह मंदिर रामलला दर्शन मार्ग मोहल्ला रामकोट में राम मंदिर से सिर्फ 150 मीटर दूर स्थित है।
उन्होंने बताया कि सोने-चांदी से बने इस झूले पर भगवान श्रीराम, उनके 3 भाई के साथ माता जानकी विराजमान होंगी।अयोध्या के संत इस झूले को झुलाएंगे और इसके बाद यहां भजन-गायन का कार्यक्रम होगा। पूजन के दौरान भगवान को विशेष तरह की मालाएं पहनाई जाती है।