18 वारंटी दबोचे गए, जिनमें 6 महिलाएं शामिल
हरिद्वार, 9 मई (हि.स.)। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने अदालत से जारी वारंटों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान में 6 महिलाओं समेत कुल 18 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा की गई इस कार्रवाई के तहत वारंटियों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया है तथा न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने की तैयारी की जा रही है।
पकड़े गए वारंटियों में अमित कर्णवाल पुत्र स्व. मंगल सिंह कर्णवाल, आकाश पुत्र मुकुन्दी, राजू पुत्र हरिओम, महेश कुमार पुत्र किशोरी लाल, मुस्तफा पुत्र नजरुल, महिला पत्नी अरविन्द गुप्त, मोनू पुत्र प्रेम, महिला पत्नी मनोहर लाल शर्मा, धर्मेन्द्र पुत्र तालेवर, महिला पत्नी अंकित सिंह, जितेन्द्र उर्फ हरिओम पुत्र अशोक कुमार, रोहित पुत्र मांगेराम, महिला पत्नी चन्द्रशेखर, अनिल पुत्र संतराम, विनय तोमर पुत्र मुकेश तोमर, महिला पत्नी निशू, महिला पत्नी दिनेश कुमार शर्मा, रोहन पुत्र सुन्दर शामिल हैं। सभी आरोपित कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र के निवासी हैं।
—————