मंडलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा, 17 जून को अटल आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। कक्षा छह में 80 बच्चों को प्रवेश होना है। जिसके लिए परीक्षा कराई जाएगी। मंडलायुक्त ने मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली और अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

मंडलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने उप श्रमायुक्त को संयुक्त विकास आयुक्त के निर्देशन में प्रवेश परीक्षा के लिए अधिकारियों की ड्यूटी अविलंब लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, प्रवेश परीक्षा पारदर्शिता, निष्पक्षता और सकुशलतापूर्वक कराई जाए।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की समस्त व्यवस्थाएं यथा पेयजल, शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाए। प्रश्न पत्रों को तैयार कर उनकी प्रिंटिंग कराकर कोषागार अभिरक्षा में सुरक्षित रखा जाए। सहारनपुर में राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज सरकुलर रोड और शामली में राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज, माजरा रोड को सेंटर बनाया गया है।

मंडलायुक्त ने कहा, विद्यालय हमेशा के लिए होते हैं। इसलिए इनके निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूलों के बाह्य स्वरूप की संरचना को वैज्ञानिक तरीके से सुंदर बनवाया जाए। अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बचे हुए काम को 30 जून तक निपटाने को कहा।

उप श्रमायुक्त अनुपमा गौतम ने बताया, अटल आवासीय विद्यालय में 17 जून 2023 को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा होगी। प्रवेश पत्र जिले के श्रम कार्यालय में 8 जून को दिए जाएंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा-6 में 80 बच्चों के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड से अनाथ हुए बच्चों को फायदा मिलेगा। जिनकी उम्र 10 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य हो और वह कक्षा-5 पास हों को सम्मिलित हो सकते हैं। अटल आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सभी सुविधाएं दी जाएंगी। सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होगी।

उन्होंने बताया, सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में अंतिम तारीख तक 695 आवेदन मिले हैं। सत्यापन के बाद 325 आवेदन पात्र पाए गए, जिनकी परीक्षा होनी है। सहारनपुर में 300 में से 113, मुजफ्फरनगर में 280 में 188 और शामली में 115 में से 46 बच्चे पात्र पाए गए। प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधारित होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights