हापुड़ जिला प्रशासन के पास भले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की कोई आधिकारिक सूचना न हो, लेकिन भाजपा सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सीएम योगी 17 अक्टूबर हापुड में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में 17 अक्तूबर को सीएम योगी के आने की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री योगी हापुड में सुबह दस बजे पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। हापुड में अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसे सीएम योगी संबोधित करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हैलीपेड आदि निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।
प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया व प्रदेश के महामंत्री तथा पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी सुभाष यदुवंश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले पश्चिम का एक सफल सम्मेलन यहां हुआ था। इसी कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने यह तय किया की यह सम्मेलन हापुड़ में ही होगा, जिसको मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम में आने वाली सभी जिले और सभी विधानसभाओं से कार्यकर्ता आने हैं। इसको लेकर के हमको योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हापुड़ में रहने वाले सभी अनुसूचित जाति के लोगों के आने की संभावना है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बसों में ट्रैक्टर-ट्रालियों में आने व्यवस्था होनी चाहिए तथा पार्किंग की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, क्षेत्रीय संयोजक हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय सहसंयोजक मानसिंह गोस्वामी, क्षेत्रीय सहसंयोजक अनूप बाल्मीकि, विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, विधायक गढ़ हरेंद्र तेवतिया, विधायक राजीव तरारा, विधायक ओम कुमार, गढ़ चेयरमैन राकेश बजरंगी, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights