अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ अब खतरनाक रूप में आगे बढ़ रहा है। इसकी स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके कारण गुजरात, मुंबई, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि इसका रूख अभी गुजरात की ओर है और इसके कारण कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरी जिलों भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
द्वारका और कच्छ जिले में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है, यहां से तटीय इलाकों से करीब 37,794 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मौसम विभाग (IMD) ने तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्र सरकार ने जिन इलाकों में सबसे अधिक असर पड़ने की आशंका है, उन क्षेत्रों में तैयारियों की समीक्षा की है।
गुजरात: केंद्र ने राहत और बचाव कार्यों के लिए पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं। इसके साथ ही सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल की इकाइयों और संपत्तियों को जरूरत के मुताबिक मदद के लिए तैनात किया गया है। गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और भारत सरकार की सभी एजेंसियां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
चक्रवात बिपरजोय की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा उद्देश्य जीरो कैजुअल्टी सुनिश्चित करना और संभावित नुकसान को कम करना है। उन्होंने कहा कि 12 जून को उनकी अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के दौरान पीएम मोदी द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों पर तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि बिपरजोय के मद्देनजर द्वारका जिला प्रशासन ने समंदर के तट पर बसे 38 और आस-पास के 44 गांव के निचले इलाकों पर रहने वाले 4 हजार परिवारों को स्थानांतरित किया है। 138 महिलाओं की 20 तारीख से पहले डिलीवरी होनी है उन्हें उनके परिजन के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH बिपरजोय के मद्देनजर द्वारका जिला प्रशासन ने समंदर के तट पर बसे 38 और आस-पास के 44 गांव के निचले इलाकों पर रहने वाले 4 हजार परिवारों को स्थानांतरित किया है। 138 महिलाओं की 20 तारीख से पहले डिलीवरी होनी है उन्हें उनके परिजन के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है: गुजरात के… pic.twitter.com/KDz9O4pn7l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
गुजरात सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि समय-समय पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और घर के अंदर रहें। अगर किसी को स्थानांतरित करना है तो प्रशासन का सहयोग करें।
Gujarat | I appeal to all to follow the guidelines given by the state govt and the district administration from time to time and stay indoors. If necessary, if anyone has to relocate, cooperate with the administration: CM Bhupendrabhai Patel pic.twitter.com/wQ7DKK8jtH
— ANI (@ANI) June 13, 2023
गुजरात: पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा (बिपरजॉय) को दूर करने के लिए पर्याप्त उपाय किए हैं। आपदा प्रबंधन के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। शून्य हताहत दृष्टिकोण के साथ, राज्य सरकार ने उन्नत बचाव, राहत और पुनर्वास व्यवस्था सुनिश्चित की है: सीएम भूपेंद्रभाई पटेल
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजोय’ के प्रभाव से गुजरात के अरावली जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है।
चक्रवात के मद्देनजर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 32 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 26 ट्रेनों को यात्रियों की सुरक्षा और चक्रवात बिपरजोय की शुरुआत के संबंध में ट्रेन संचालन के मद्देनजर एहतियाती उपाय के रूप में शॉर्ट-ऑरजिनेट किया जाएगा: सुमित ठाकुर, सीपीआरओ, पश्चिम रेलवे
एनडीआरएफ की कुल 18 टीमें गुजरात के कच्छ में 4, जामनगर में 2, राजकोट और देवभूमि द्वारका में 3-3, पोरबंदर, सोमनाथ, मोरबी, वलसाड और जूनागढ़ में 1-1 टीम तैनात हैं। 1 टीम दीव में भी तैनात है।
भारतीय सेना ने गुजरात में तूफान के आने के बाद स्थानीय लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए खुद को तैयार किया। भुज, जामनगर, गांधीधाम, धरंगधरा, वडोदरा और गांधीनगर के साथ-साथ नलिया, द्वारका और अमरेली में बाढ़ राहत स्तंभों का पूर्वाभ्यास किया गया है और तैयार रखा गया है।
Indian Army prepared itself to provide succour to the locals post the landfall of the fierce #BiparjoyCyclone in Gujarat. The flood relief columns have been rehearsed and kept ready at Bhuj, Jamnagar, Gandhidham, Dharangdhra, Vadodara and Gandhinagar as well as at forward… pic.twitter.com/ucBxKXuKc2
— ANI (@ANI) June 13, 2023
गुजरात: द्वारका के गोमती घाट में ऊंची लहरें उठ रही है।
गुजरात: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कांडला में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा स्थापित अस्थायी आश्रय गृह का दौरा किया।
चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के गुजरात तट की ओर बढ़ने के कारण पुलिस ने भुज तट पर गश्त की। इस दौरान SP, भुज पश्चिम ने बताया कि स्थानीय प्रशासन का लक्ष्य निचले इलाकों, कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को स्थानांतरित करना है। शरणस्थलों पर खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। 2 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान व 1400 से ज्यादा होमगार्ड तैनात किए गए हैं। हमने सभी बीच को बंद कर दिया है।
मुंबई: चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर हमने वॉर रूम बनाए हैं, हम इसपर निगरानी रख रहे हैं। हमारे लगभग 2500 कार्य बल, RPF के जवान मौके पर तैनात हैं। हमने 69 ट्रेन रद्द व 30 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की है। वीरमगाम, राजकोट, ओखा आदि जो सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाके हैं वहां हमने माल गाड़ी को भी रद्द किया है: सुमित ठाकुर, CPRO, पश्चिमी रेलवे, मुंबई
गुजरात: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपरजोय की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांडला पोर्ट का दौरा किया।
एसके मेहता, अध्यक्ष, कांडला पोर्ट, कच्छ ने बताया कि कांडला पोर्ट पूरी तरह खाली करा दिया है। यहां 1500-2000 लोग रहते थे, हमने उन्हें गोपालपुर और गांधीधाम के शरण स्थल भेजा है। कुछ लोग अपने गांव जाना चाहते थे हमने उनके लिए बस की व्यवस्था की। कोई जनहानि नहीं हुई है।
चक्रवात बिपरजोय पर डॉ. मृत्युंजय महापात्र, महानिदेशक, IMD, दिल्ली ने बताया कि 15 जून की शाम के आसपास यह चक्रवात सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तटीय इलाके को पार करेगा। उस समय इसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा रहेगी, इसका व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। 14 और 15 जून को भारी बारिश होगी।
#WATCH 15 जून की शाम के आसपास यह चक्रवात सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तटीय इलाके को पार करेगा। उस समय इसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा रहेगी, इसका व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। 14 और 15 जून को भारी बारिश होगी: चक्रवात बिपरजोय पर डॉ मृत्युंजय महापात्र, महानिदेशक, IMD, दिल्ली pic.twitter.com/Ra8w8hFOK1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार और राज्यों ने इस क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल किया है। इससे कोई इंकार नहीं कर सकता। लेकिन हम संतुष्ट नहीं रह सकते क्योंकि आपदाओं ने अपना रूप बदल लिया है और उनकी आवृत्ति और तीव्रता बढ़ गई है। हमें और व्यापक योजना बनानी होगी। कई प्रकार के नए क्षेत्रों में भी आपदा का अनुभव आ रहा है। इन सभी के लिए हमें अपने आप को तैयार करना पड़ेगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपदा प्रबंधन के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की तीन प्रमुख योजनाओं की घोषणा की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और राज्य के आठ संभावित प्रभावित जिलों के सांसद, जो चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं, वो बैठक में शामिल हुए।
Union Home Minister Amit Shah is chairing a review meeting on the preparedness for cyclone ‘Biparjoy’. Gujarat CM Bhupendra Patel and MPs from eight likely affected districts in the state, which could be impacted by the cyclone, virtually participate in the meeting.
(file… pic.twitter.com/KnTh1V70Ae
— ANI (@ANI) June 13, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान बिपरजोय की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
गुजरात सरकार ने कहा कि अब तक प्रभावित जिलों से 20,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। जूनागढ़ जिले में 500, कच्छ में 6,786, जामनगर में 1,500, पोरबंदर में 543, द्वारका में 4,820, गिर-सोमनाथ में 408, मोरबी में 2,000 और राजकोट में 4,031 लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
Cyclone Biparjoy | More than 20,000 people from the affected districts evacuated so far. Migration of 500 people in Junagadh district, 6,786 in Kutch, 1,500 in Jamnagar, 543 people in Porbandar, 4,820 in Dwarka, 408 in Gir-Somnath, 2,000 people in Morbi and 4,031 in Rajkot:…
— ANI (@ANI) June 13, 2023
‘बिपरजॉय’ गुजरात की ओर तेजी से बढ़ने लगा है। हालांकि तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। दरअसल भुज और राजकोट में इस वक्त तेज हवाएं चल रहीं हैं जिसके कारण कहीं-कहीं पर पेड़ उखड़ गए हैं और कहीं दीवार गिर गई है। भुज कस्बे में एक दीवार गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि राजकोट में स्कूटर पर एक बड़े पेड़ के गिरने से पति -पत्नी की मौत हो गई।
चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अमित शाह दोपहर 3:00 बजे गुजरात CM के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग।
द्वारका में इस वक्त समुद्र में ऊंची -ऊंची लहरे उठ रही हैं। सामने आया वीडियो।
चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों के मद्देनजर कच्छ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आर्मी बेस कैंप का दौरा किया, आपको बता दें कि यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
NDRF के टीम कमांडर वेद प्रकाश ने कहा कि ‘बिपरजॉय’ से निपटने के लिए हमने हर तरह के व्यवस्था कर रखी है। चक्रवात के कारण अलग-अलग प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है लेकिन हर तरह से सामना करने के लिए तैयार हैं।
#WATCH चक्रवात #Biperjoy के कारण एहतियातन NDRF की एक टीम को यहां तैनात किया गया है। गांधीनगर से भी एक टीम आ रही है। चक्रवात के कारण अलग-अलग प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा होती है। हम हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं: वेद प्रकाश, टीम कमांडर NDRF, द्वारका,… pic.twitter.com/6FY5zsvwA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
साइक्लोन की वजह से समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं, लोगों को मुंबई के जुहू बीच पर जाने से रोकने के लिए लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर दिल्ली में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के बारे में एक मीटिंग बुलाई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर दिल्ली में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की तैयारियों से जुड़ी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रभावित होने वाले 8 जिलों के सांसद भी वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेंगे।