अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या में नवनिर्मित हवाई अड्डे के लोकार्पण समेत विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देकर धर्मनगरी के विकास को एक नयी दिशा प्रदान करेेंगे। मोदी अयोध्या में करीब चार घंटे के संक्षिप्त प्रवास के दौरान 15 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बज कर 50 मिनट पर अयोध्या हवाई अड्डा पहुंच गए हैं। पीएम एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी ने उनका स्वागत किया है।