प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए आज सुबह से भाजपा तैयारी में जुटे हैं। मेरठ के करीब सभी वार्डों में पीएम मोदी के मन की बात सुनी जाएगी।
इसके अलावा भाजपा ने कई स्थानों पर मन की बात सुनने के लिए व्यवस्था की है। बता दें कि अब तक पीएम मोदी 99 बार अपने मन की बात कर चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी 99 बार मन की बात में मेरठ का नाम 9 बार लिया है।
भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को मन की बात करेंगे। खास बात यह है कि इस रविवार को होने वाली ‘मन की बात’ इसी श्रृंखला का 100वां एपिसोड होगा। उन्होंने कहा कि 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं।
मन की बात का लाइव प्रसारण मेरठ में विभिन्न सामजिक संगठन, सिविल सोसायटी और अन्य संस्थाएं भी ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने वाले हैं।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मन की बात 3 अप्रैल 2014 को नौ साल पहले की थी। इस विशेष रेडियो कार्यक्रम के रविवार को 100 एपिसोड पूरे हो जाएंगे।
इन नौ सालों में ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कई अनछुए पहलुओं को सामने रखा तथा साथ ही देश की जनता से सीधा संवाद किया है।