दिल्ली। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों के साथ सकरात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मु्द्दे पर हुई है। लगभग 6 घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दे पर चर्चा हुई है उसमें जो आरोप लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए और रेसलिंग फेडरेशन का चुनाव 30 जून तक किया जाए। रेसलिंग फेडरेशन की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे।
An Internal complaint committee of the Wrestling Federation will be constituted, headed by a woman. All FIRs against wrestlers should be taken back. Wrestlers also requested that Brij Bhushan Singh who has completed 3 terms and his associates should not be re-elected. Wrestlers… pic.twitter.com/5ZMVLySXzD
— ANI (@ANI) June 7, 2023
सरकार ने पुलिस की कार्रवाई 15 जून तक पूरी करने की बात कही है। प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे महिला, पुरुष खिलाडियों की सुरक्षा की भी बात कही है और 28 मई की रात को हम पर जितने भी मामले दर्ज़ हुए हैं वह वापस लेने की भी बात कही है। हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है। हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा: पहलवान बजरंग पूनिया, दिल्ली
प्रदर्शनकारी पहलवानों और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच बैठक के बाद साक्षी मलिक ने कहा, “हमें 15 जून तक पुलिस द्वारा अपनी जांच पूरी करने तक अपना विरोध स्थगित करने के लिए कहा गया है। हम 15 जून तक कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे।”
VIDEO | “We will not stage any protest till June 15,” says Sakshi Malik after meeting between protesting wrestlers and Union Minister Anurag Thakur. pic.twitter.com/sAQhHPK4Cr
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2023
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि उन्होंने (अनुराग ठाकुर) यह भी कहा कि महिला पहलवानों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। हमने अनुरोध किया है कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जानी चाहिए और वह इसके लिए सहमत हो गए हैं।
मुलाकात के बाद बजरंग पूनिया ने कहा कि हमने कुछ मुद्दों पर चर्चा की थी। पुलिस की जांच 15 जून तक पूरी हो जानी चाहिए और मंत्री जी ने हमसे तब तक विरोध प्रदर्शन नहीं करने का अनुरोध किया है।
#WATCH | We had a discussion on some issues. Police investigation should be completed by 15th June and the minister has requested us not to hold protests until then. He also said the security of female wrestlers will be taken care of. We have requested that all FIRs against… pic.twitter.com/rPXCpPcMwU
— ANI (@ANI) June 7, 2023
दिल्ली: पहलवान बजरंग पूनिया केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर उनके घर से निकले।
पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। वो अन्य किसी बात पर राजी नहीं हो रहे।
कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगट ने कहा कि ये बहुत अच्छा है। इतने दिनों के बाद सरकार जागी और अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को आमंत्रित किया, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि एक समाधान निकलना चाहिए।
#WATCH | Charkhi Dadri, Haryana | “This is very good. The Govt woke up after so many days and Anurag Thakur invited the wrestlers, so I would like to say that a solution must come out..,” says Mahavir Singh Phogat, Dronacharya awardee, wrestling coach and uncle of Vinesh Phogat… pic.twitter.com/eLBQaljKIy
— ANI (@ANI) June 7, 2023