आजादी के अमृत महोत्सव के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के साथ ही एक बार फिर से हर घर तिरंगा कॉलर ट्यून की भी वापसी हो रही है। 15 अगस्त के जश्न से पहले अब आप जब किसी को फोन करेंगे तो उसे हर घर तिरंगा कॉलर ट्यून सुनाई देगी।
पिछले साल भी इसी तरह की मुहिम शुरू हुई थी जब किसी को भी फोन किया जाता था तो दूसरी ओर हर घर तिरंगा कॉलर ट्यून सुनाई देती थी। लोगों के फोन की कॉलर ट्यून को केंद्र सरकार के अभियान के तहत बदल दिया गया था। इस अभियान के तहत सरकार लोगों के भीतर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की भावना को जगाना चाहती है।
फोन करने पर आपको हर घर तिरंगा का एक छोटा सा क्लिप सुनाई देगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का लक्ष्य 20 करोड़ घरों में 13-15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराना है। संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि कॉलर ट्यून को सिर्फ 15 अगस्त के दिन बदला जाएगा।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वह हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लें। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, हर घर तिरंगा अभियान के तहत आइए सोशल मीडिया पर अपनी डीपी को तिरंगे से बदलते हैं, इस अभियान को अपना समर्थन देते हैं, जोकि देश के साथ हमारे लगाव को बढ़ाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी को हर घर तिरंगा वेबसाइट अपलोड करें। हर घर तिरंगा वेबसाइट में लोगों से अपील की गई है कि आप अपने घर पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराएं और इसकी सेल्फी को अपलोड कीजिए।
तकरीबन 2.5 करोड़ तिरंगे को पोस्ट ऑफिस भेजा गया है जहां से इसकी बिक्री की जाएगी। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत ये तिरंगा पोस्ट ऑफिस भेजा गया है, जहां से लोग इसे खरीद सकते हैं। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए देशभर में कई अभियान चलाए गए हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त को दिल्ली में सांसदों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस रैली को प्रगति मैदान से इंडिया गेट के बीच की निकाला गया। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साबरमती रिवरफ्रंट से 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा का रवाना किया।