केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह प्रवेश पत्र 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए है। गोरखपुर में 28 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर वितरित करने का अधिकार सिर्फ स्कूलों को होगा।
इस परीक्षा में छात्रों को परीक्षा शुरु होने से पहले आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन और एआई घड़ी समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण को ले जाने पर रोक रहेगी। अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
निर्देशानुसार ही विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका में अनुक्रमांक तथा प्रश्नपत्र के सेट का उल्लेख करना होगा। प्रवेश पत्र पर स्कूल के प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर और मुहर लगा होना जरूरी है। इसके बिना संबंधित विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र में बोर्ड ने क्यूआर कोड भी दिया। इसे स्कैन करते ही विद्यार्थी व स्कूल का नाम सामने आ जाएगा। ऐसे में यदि किसी विद्यार्थी ने इसमें खेल करने का प्रयास किया तो वह पकड़ा जाएगा।