स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की राजधानी में 10000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को इसलिए तैनात किया जा रहा है ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा सके और लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान हजारों अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सुमन नालवा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की सुरक्षा का इंचार्ज होने पर दिल्ली पुलिस को गर्व है। इस समारोह में किसी भी तरह की बाधा ना हो इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पूरे शहर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पीएम मोदी जिस मार्ग से होकर लाल किले जाएंगे वहां इन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमे एंटी सैबोटाज चेक, एक्सेस कंट्रोल, एंटी टेरर स्क्वॉड भी तैनात हैं।

इसके अलावा रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन, मार्केट वेलफेयर असोसिएशन के साथ संपर्क में हैं, उनसे महने अपील की है कि वह अलर्ट रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें।

एक अ्य अधिकारी ने बताया कि सभी अहम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, एंटी ड्रोन को तैनात किया गया है। इस एंटी ड्रोन सिस्टम को डीआरडीओ और एनएसजी की ओर से तैनात किया गया है।

इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की गई है। जिसमे कहा गया है कि जो भी रास्ते लाल किले कीओर जाते हैं उन्हें सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी रोड, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, इस्पलांडे रोड, लिंक रोड, रिंग रोड, राजघाट से आईएसबीटी, आउट रिंग रोड को आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही डीटीसी बसें कश्मीरी गेट से रिंग रोड की ओर रविवार आधी रात से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक नहीं चलेंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights