भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि मोदी 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी बीकानेर के नोरंगदेसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की बैठक ऐतिहासिक होगी।’’
जोशी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की और उन्हें बैठक की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने दावा किया कि यह राजस्थान में प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी रैली होगी।
उनके साथ नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे।