समाधान दिवस पर गैरहाजिर मिले 13 अधिकारियाें का डीएम ने रोका वेतन
जालौन, 17 मार्च (हि.स.)। जालौन के कालपी तहसील में सोमवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 13 महत्वपूर्ण अधिकारी अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। अनुपस्थित अधिकारियों में विद्युत विभाग, मत्स्य विभाग, जल निगम, रोजगार विभाग, वन विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल थे। समाधान दिवस में कुल 43 शिकायतें आईं। इनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। शिकायत का समाधान तभी माना जाएगा, जब शिकायतकर्ता संतुष्ट हो।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे-2024 की रिपोर्ट तत्काल मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। एसपी ने थानाध्यक्षों को पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पर कार्रवाई होगी।
—————