12521 श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ, 14 हजार से अधिक वापस लौटे
रुद्रप्रयाग, 5 मई (हि.स.)। सोनप्रयाग से 12521 श्रद्धालुओं ने पैदल मार्ग से धाम के लिए प्रस्थान किया। वहीं, शाम सात बजे तक बाबा केदार के दर्शन कर 14 हजार से अधिक श्रद्धालु सोनप्रयाग वापस लौट आये थे। बारिश के बीच पैदल मार्ग से केदारनाथ तक बाबा केदार के भक्तों की आवाजाही होती रही। सोमवार को तड़के 4 बजे से सोनप्रयाग से यात्री पैदल मार्ग से धाम के लिए प्रस्थान करने लगे थे।
सुबह से पूर्वान्ह तक हल्के बादलों के बीच सुहावने मौसम में निरंतर यात्री भेजे गये। वहीं, दोपहर बाद से सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच बार-बार बारिश के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भेजा गया। शाम पांच बजे तक कुल 12521 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया। वहीं, देर शाम 7 बजे तक केदारनाथ से 14 हजार से अधिक यात्री वापस सोनप्रयाग लौट चुके थे।
सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि बाबा केदार के भक्तों को बिना रोक-टोक के भेजा जा रहा है। कई यात्री रात्रि आठ बजे के बाद गौरीकुंड जा रहे हैं, उन्हें जरूरी पूछताछ के बाद भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते बीते तीन दिनों की अपेक्षा सोमवार को यात्रियों की संख्या कुछ कम रही। उधर, केदारनाथ में दिनभर भक्तों की खूब चहलकदमी बनी रही।