भारत  के इतिहास में सबसे बड़े डिफेंस प्रोजेक्ट्स में से एक को आज मंजूरी मिल गई है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने आज भारत में डिफेंस के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस मेगा डिफेंस प्रोजेक्ट में 11,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत रुस के 12 Sukhoi-30MKI फाइटर जेट्स को भारत में ही बनाया जाएगा। सुखोई सीरीज़ के इन लड़ाकू विमानों का भारत में निर्माण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड करेगा।

भारत के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया गया कि देश में बनने वाले Sukhoi-30MKI फाइटर जेट्स अत्याधुनिक होंगे और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस भी।
भारत में बनने वाले Sukhoi-30MKI में रुसी फाइटर जेट्स की खूबियाँ तो होंगी ही, साथ ही भारतीय हथियारों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें पायलट के साथ ही को-पायलट वैपन सिस्टम्स ऑफिसर (WSO) भी होगा जिससे वर्कलोड में कमी आएगी। इन फाइटर जेट्स में कमाल की स्पीड होने के साथ ही बेहतरीन मारक क्षमता भी होगी। इससे देश की एयर फोर्स को और भी मज़बूती मिलेगी और साथ ही देश के दुश्मनों के भी पसीने छूटेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights