मेरठ में बहुचर्चित सौरभ राजपूत के हत्यारों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है। इस बीच एक और हत्याकांड सामने आया है। इस मामले में भी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति अमित को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड में हत्यारों ने सारी हदें पार कर दीं। पहले महिला ने पति की हत्या कर दी और फिर जहरीले सांप से लाश को 10 बार डंसवाया। अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है।
मेरठ हत्याकांड को लेकर एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमें सूचना मिली थी कि अकबरपुर सादात गांव के अमित कश्यप नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया गया कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी मौत गला घोंटने से हुई है। हत्या का मामला दर्जकर मृतक की पत्नी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। जब पति को इस बारे में पता चला तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का फैसला किया। उन्होंने मारने के बाद इसे सांप के काटने से मौत दिखाने की योजना बनाई। महिला और उसके प्रेमी ने रात में पति का गला घोंट दिया और फिर सांप को उसकी चारपाई के पास छोड़ दिया और सपेरे की मदद से उसे निकलवाया।
https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=https%3A%2F%2Fx.com%2Fdeepakpandeynn%2F&dnt=false&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZm9zbnJfc29mdF9pbnRlcnZlbnRpb25zX2VuYWJsZWQiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X21peGVkX21lZGlhXzE1ODk3Ijp7ImJ1Y2tldCI6InRyZWF0bWVudCIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmlyZHdhdGNoX3Bpdm90c19lbmFibGVkIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19kdXBsaWNhdGVfc2NyaWJlc190b19zZXR0aW5ncyI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdXNlX3Byb2ZpbGVfaW1hZ2Vfc2hhcGVfZW5hYmxlZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdmlkZW9faGxzX2R5bmFtaWNfbWFuaWZlc3RzXzE1MDgyIjp7ImJ1Y2tldCI6InRydWVfYml0cmF0ZSIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9mcm9udGVuZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9fQ%3D%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1912807700083446150&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fup-uk%2Fmeerut-amit-kashyap-murder-case-post-mortem-report-bought-snake-for-rs-1000-then-stung-10-times-wife-ravita-lover-amardeep-arrest%2F1154409%2F&sessionId=8f36e008c13d3e0f7d3d6dd1ce014b61279ecb47&siteScreenName=news24tvchannel&theme=light&widgetsVersion=2615f7e52b7e0%3A1702314776716&width=550px
1000 रुपये में खरीदा था सांप
हत्यारों ने 1000 रुपये में एक सांप खरीदा और फिर अमित की लाश को 10 बार जहरीले सांप से डंसवाया। मेरठ के ही महमूदपुर सिखेड़ा गांव से यह सांप खरीदा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई कि अमित की मौत सांप के डंसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई थी। अमित के शरीर पर सांप के काटे जाने के भी निशान थे। इसे लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी और अमित की पत्नी रविता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी अमरदीप को पकड़ा लिया। उनके अवैध संबंधों में अड़गा डालने की वजह से पत्नी और प्रेमी ने अमित को मार डाला।